बूंदाबांदी से हुआ खुशनुमा माहौल

आज शाम शहर में बूंदाबांदी हुई बूंदाबांदी होने से मौसम एकदम करवट बदलने को मजबूर हो गया मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह बारिश खुशनुमा माहौल बना देगी जो सर्दी जनवरी और फरवरी तक रहती है अब वह और सर्दी बढ़ा कर फरवरी तक ठंड का माहौल रहने की आशंका है अगर ठंड का माहौल इसी प्रकार रहा तो मेला और भी खुशनुमा हो जाएगा 26 जनवरी को जो पानी बरसता था उस से फरवरी तक ठंड पढ़ती थी लेकिन कुछ वर्षों से यह सर्दी जनवरी तक ही सिकुड़ कर रही थी लेकिन इस बूंदाबांदी से लगता है की यह सर्दी फरवरी माह तक रहेगी और मौसम इसी तरह सर्द बना रहेगा