विगत दिनों हमारे सूचना तंत्रों ने यह बताया कि यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ी मैकेनिक मजबूरी का फायदा उठाते हुए ना जाने कितने लोगों से अंट संट पैसों की जुगाड बनाए जा रहे हैं यमुना एक्सप्रेस पर यमुना एक्सप्रेसवे मैकेनिकों ने बताया की 200000 का टेंडर हमने यमुना एक्सप्रेस अथॉरटी से लिया है और अब हम अपने मुताबिक आपकी गाड़ी खराब होने पर मनमर्जी से भुगतान लेते हैं और हमारे संवाददाता ने बताया कि ₹90 का ब्रेक ऑयल हमें 340 का बताया बताया और हमें धमकाने की कोशिश करने लगे लेकिन तभी तत्काल प्रभाव से हमारे संवाददाता ने टोल फ्री नंबर पर फोन लगाकर अधिकारियों से बात की
तब 340 में बेचने के लिए आया हुआ ब्रेक ऑयल मात्र डेढ़ सौ रुपए में दे दिया गया अधिकारियों तक इस जानकारी को पहुंचाने का तात्पर्य सिर्फ एक है की हमारे यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर हो रहे इस आर्थिक अत्याचार को रोके और सही सुविधा वहां के यात्रियों को दी जावे